मेरा नाम मनोज कुमार हैं । मैं उत्तरप्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा का रहने वाला हूँ वही मथुरा जहाँ श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। मेरी शुरुआती पढ़ाई मथुरा शहर से हुई और आगे चलकर मैंने हरियाणा के अंबाला शहर से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा पूरा किया। QuickAiKit.com की शुरुआत मैंने इस सोच के साथ की कि इंटरनेट पर लोगों को उनके जीवन से जुड़ी जरूरी जानकारी सरल और स्पष्ट हिन्दी भाषा में मिले। QuickAiKit.com का उद्देश्य है कि माता-पिता, दंपति और युवा पीढ़ी को उनके रिश्तों और पारिवारिक जीवन में सही मार्गदर्शन और गाइडेंस मिले। चाहे बात हो बच्चों की परवरिश की, दांपत्य जीवन में तालमेल की या फिर रिश्तों को बेहतर बनाने की , हम यहां हर कदम पर आपके साथ हैं। इंटरनेट पर ज़्यादातर जानकारी सिर्फ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है और हमारे देश के अधिकतर लोग अंग्रेज़ी को पूरी तरह नहीं समझ पाते तो मैंने इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए यह ब्लाग बेवसाइट हिन्दी में बनाई हैं। QuickAiKit.com के माध्यम से मेरा यही प्रयास है कि हर पाठक को अपने जीवन के हर रिश्ते

Scroll to Top