मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे ? जाने 10 वैज्ञानिक तरीकों 100 % काम करने वाले टिप्स

Introduction: आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन हैं किसी किसी का फोन Slow चार्ज होता हैं क्या आप भी उनमें से एक हैं जिनका फोन Slow चार्ज होता हैं क्या आप भी ज्यादा समय बर्वाद न करते हुए जल्दी फोन चार्ज करना चाहते हैं । आजकल हर कोई अपने फोन को जल्दी चार्ज करना चाहता हैं लेकिन गलत तरीके से फोन चार्ज करने पर फोन की बेटरी खराब हो जाती हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपकों मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे इसके कुछ ऐसे 10 वैज्ञानिक तरीके बतायेगें  जिससे आप किसी भी फोन को आसानी से Fast चार्ज कर सकते हैं  ।

मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे इसके 10 वैज्ञानिक तरीके:-

1. हमेश Original Charger का इस्तेमाल करे:-

जब भी कोई कम्पनी मोबाइल बनाती हैं तो उसके साथ उसका चार्जर भी बनाती हैं जैसे सभी मोबाइल के अलग अलग फीचर्स होते हैं उसी तरह चार्जर भी अलग अलग फीचर्स के  होते हैं मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे इसके लिए कम्पनी आपको मोबाइल के साथ जो भी चार्जर देती हैं हमेशा अपने उसी Original Charger से ही फोन चार्ज करे कभी भी दूसरे के चार्जर से फोन चार्ज करने की कोशिश न करे यदि दूसरे के चार्जर से फोन चार्ज करेगें तो मोबाइल का जैक खराब होने की सम्भावना बढ जाती हैं और फोन चार्जिंग स्पीड कम हो जाती हैं ।

2. फोन को AeroPlane Mode में चार्ज करें:-

जब भी आप अपना फोन चार्जिंग पर लगाते हैं तो उसे AeroPlane Mode में लगाकर चार्ज करें इससे आपका फोन जल्दी चार्जिंग स्पीड पकडता हैं क्योंकि नेटवर्क Off हो जाते हैं तो फोन में Notification या `Background Apps बंद हो जाते हैं ।

मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे

3. फोन को गर्म जगह पर रखने से बचे:-

बैटरी कैमिकल का मिश्रण होती हैं बैटरी में ऐसे केमिकल होते हैं जो गर्मी के दुश्मन होते हैं । मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे फोन चार्ज करते समय फोन का कवर निकालकर ठंडी सतह पर रखे दे । चार्जिंग के समय फोन गर्म हो जाता हैं यदि आप इसे गर्म जगह पर रखकर चार्ज करगें तो और ज्यादा गर्म हो जाएगा जिससे बैटरी के खराब होने की सम्भावना होती हैं ।

4.Background Apps  को बन्द करे:-

जब भी आप अपना फोन चार्ज करते हैं तो हमेशा कोशिश करें कि फोन के Background में जो भी Apps  चल रहे हैं उन्हें बंद कर दे ये कैसे बन्द होगें settings> Battery>App Usage से चैक करे कि कौन से एप ज्यादा बैटरी खा रहे हैं उन एप को Force Stop या Uninstall कर दे । इसके साथ साथ Background Data भी Off  कर दे ये कैसे करेगें settings>Network >Data Usage से कर सकते हैं ।

5. Low Power Mode या Battery Saver Mode को ON करे:-

सभी स्मार्टफोन में Battery Saver फीचर जरूर होता हैं चाहे वह Android हो या iphone. मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर Power Saving Mode  को ओन कर लेना हैं इसके फोन की चार्ज करने की स्पीड 15-20% तक बढ जाती हैं ।

6. High Quality USB Cabel का इस्तेमाल करे:-

यदि आपकी Original USB Cabel खराब हो गयी हैं तो कभी भी Low Quality USB Cabel से चार्ज नहीं करना चाहिए इससे फोन की बेटरी पर बुरा असर पडता हैं मोबाइल फोन को हमेशा Branded और Original USB Cabel से ही चार्ज करना चाहिए ।

7. Switch Off Mode में चार्ज करें:-

आप भी अपने स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं इसका सबसे अच्छा तरीका है फोन को Switch Off Mode में लगा दो यानी फोन को बन्द कर दो इससे फोन की सभी प्रोसेसिंग बन्द हो जाएगी न कोई नोटिफिकेश, न कोई काल मेसेज । इससे फोन बहुत जल्दी चार्ज होता हैं ।

8. Charging Port की सफाई करे:-

कभी कभी फोन धीरे चार्ज होने का यह भी एक कारण हो सकता है । चार्जिंग पोर्ट में धीरे धीरे गंदगी जमा होती रहती हैं जिससे कनेक्शन ठीक से नहीं बन पाता हैं और चार्जिंग स्पीड धीमी हो जाती हैं चार्जिंग पोर्ट को किसी साफ्ट ब्रुश से साफ करे गलती से किसी नुकीली वस्तु या धातु से साफ करने की कोशिश न करे ।

मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे

9. चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल करने से बचे:-

हमेशा फोन चार्जिंग के समय फोन इस्तेमाल करने से बचे यदि ज्यादा जरूरी भी हैं तो चार्जिंग को बन्द करके इस्तेमाल करे । यदि आप चार्जिंग के समय फोन इस्तेमाल करेगें तो फोन की बेटरी ओवरहीट हो जाएगी चार्जिंग स्लो हो जाती हैं कभी कभी तो बेटरी तक फट जाती हैं । इसलिए चार्जिंग के समय फोन के इस्तेमाल करने से बचे ।

10. Battery Health का ध्यान रखे:-

मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे इसके लिए आपको बैटरी की लाइफ का भी ध्यान रखना पडेगा । यदि आपके फोन में 20 % बैटरी बची हैं फोन को चार्जिंग पर लगा दे उसे न चलाए और जब फोन 80 % चार्ज हो जाए तो उसे चार्जिंग से निकाल ले । महीने में सिर्फ एक बार 100 % चार्ज करें । यही बैटरी लाइफ का बेहतरीन तरीका हैं ।

निष्कर्ष:-

अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे हमने ऊपर 10 ऐसे वैज्ञानिक तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने की चार्जिंग परफोरमेंस सुधार सकते हैं इसके साथ साथ फोन चार्जिंग के समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना हैं यह भी हमने बताया हैं । अगर आपको हमारी दी गयी जानकारी मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे पंसद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें कमेंट में बताए आपको कोन सा तरीका सबसे ज्यादा पंसद आया ।

FAQs: मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे से जुडे सवाल

1.क्या कोई एप मोबाइल को फास्ट चार्ज कर सकता हैं

नहीं , कोई भी एप मोबाइल को जल्दी चार्ज नहीं कर सकता हैं मोबाइल को जल्दी चार्ज करने का सही तरीका चार्जर ही हैं

2.क्या फोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगा सकते हैं

नहीं, इससे बैटरी लाइफ कम हो जाती हैं बैटरी को 80 % तक ही चार्ज करना अच्छा माना जाता हैं

3.क्या चार्जिंग के समय फोन इस्तेमाल करना हानिकारक होता है

हां , चार्जिंग के समय बैटरी गर्म हो जाती हैं यदि आप फोन का इस्तेमाल करेगें तो और ज्यादा गर्म हो जाती हैं जिससे बैटरी जल्दी खराब हो जाती हैं

4.मोबाइल चार्जर कितने वाट का होना चाहिए

यह आपके फोन की क्षमता पर निर्भर करता हैं फिर भी सामान्य फोन के स्पेसिफिकेशन के अनुसार 18W , 25W,  33W चार्जर उपर्युक्त हो सकते हैं

5.क्या डुपलीकेट चार्जर से फोन जल्दी चार्ज होता हैं

नहीं, इससे आपके फोन की बैटरी को नुकसान हो सकता हैं हमेशा अपने आरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top